कोरोना से बचावःइस ग्राम पंचायत ने शुरू किया मास्क बनाने का कार्य.

रोजाना24,चम्बाः ग्राम पंंचायत के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ग्राम पंचायत भरमौर ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. ग्राम पंचायत ने भरमौर में ही मास्क सिलकर लोगों को मुहैया करवाने का निर्णय लिया है.
प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद विकास खंड भरमौर की एक मात्र इस ग्राम पंचायत ने कोरोना से बचाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कियाा है.पंचायत प्रधान सलोचना देवी कपूर ने कहा कि पिछले कई दिनों से वे थ्री लेयर मास्क या एन-95 रेस्पिरेटर मंगवाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन न तो मैडिकल स्टोर व न ही पड़ोसी राज्य पंजाब के होलसेल मैडिकल स्टोरों से यह मास्क मिल पाए.चूंकि उनकी पंचायत उपमंडल मुख्यालय से समबंधित है इसलिए यहां स्थानीय के अलावा देश व अन्य राज्यों के लोगों की आवाजाही भी अधिक रहती है.ऐसे में उनकी पंचायत के लोगों के कोरोना संक्रमण के लिए ज्यादा जोखिम झेल रहे हैं.सलोचना कपूर ने कहा कि कल सुबह मास्क घर घर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को मास्क व सैनेटायजर घर घर पहुंचाने के निर्देश दे रखे हैं लेकिन पंचायत प्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी के निर्देशोंं को ही सूचना पत्र पर लिखकर सोशल मीडिया में सरका कर अपने दायित्वों को पूरा हुआ मान रहे हैं.कुछ प्रधान कर्फ्यू में मास्क व सैनेटाइजर न मिलने का बहाना बना रहे हैं तो कुछ कर्प्यू में बाहर न निकलने के निर्देशों की बात कह रहे हैं.यहां यह बताना भी आवश्यक हैै कि सरकार ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को पंचायत प्रधान व पंचायत सचिवों को कर्फ्यू केे दौरान अपनी पंचायतों में आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने में छूट देने के लिए कहा है.गौरतलब है कि चिकित्सक सब लोगों को मास्क पहनने के लिए मना कर रहे हैं लेकिन कोरोना संक्रमित की पहचान करना मुश्किल है इसलिए पंचायत चाहती है कि सब लोगों के पास मास्क होना आवश्यक है ताकि आपात स्थिति में हर नागरिक को कोरोना से सुरक्षा मिल सके.