Site icon रोजाना 24

कोरोना अलर्ट : सामान्य शारीरिक परेशानियों के लिए न आएं अस्पताल -खंड चिकित्सा अधिकारी

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : कोरोना वायरस को रोकने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के सामने सामान्य बीमारियों के मरीजों के लिए वक्त देना मुश्किल हो गया है जिस कारण मरीज व चिकित्सक दोनों को परेशानी हो रही है.

इस समस्या से निपटने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी  भरमौर अंकित शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे सामान्य शारीरिक परेशानियों के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर न जाएं.इसमें रक्तचाप जांच,मधुमेह,गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.ऐसे में इन्हें कोरोना  संक्रमित होने की सम्भावना भी बढ़ा जाती है.खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वे ऐसी समस्याओं के लिए वे अपने गांव की आशा वर्कर की सहायता लें.

बीमार लोगों की रोगों से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है ऐसे में कोरोना संक्रमण के सबसे पहले शिकार हो सकते हैं.ऐसे में घर में रहकर आशावर्कर की सहायता लें.

गौरतलब है कि अस्पताल स्टाफ के बहुत सदस्य कोरोना वायरस से रोकथाम की ड्यूटी पर तैनात हैं.ऐसे में मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Exit mobile version