Site icon रोजाना 24

कोरोना अलर्ट : एक विदेशी सहित चार लोग किए क्वारंटाइन !

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : कोरोना वायरस के संक्रमण से भरमौर क्षेत्र के लोगों को बचाने की मुहिम में जुटी स्वास्थ्य विभाग भरमौर की टीम ने भरमौर क्षेत्र में पहुंचने वाले 441 लोगों की स्क्रीनिंग कर दी है.खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा की अगुआई में 35 सदस्यों की टीम कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भरमौर उपमंडल प्रवेश स्थान लूणा में ही लोगों की स्क्रीनिंग पोस्ट लगा रखी है.

इस बारे ज्यादा जानकारी के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी ने पूछने पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुठेड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण में जुटी जेएसडब्लयू कम्पनी के 60 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की.इस दौरान रैपिड रिस्पॉंस टीम ने 7 लोगों की जांच की. होली में नेपाल मूल के 2 लोगों को 28 दिनों के लिए वहीं आईसोलेट किया गया है.लाहल में एक विदेशी  व्यक्ति को 14 दिनों के लिए व कड़ौता गांव में भी एक व्यक्ति को 28 दिनों के लिए अलग थलग किया गया है. 

उक्त विदेशी अमरीका का नागरिक बताया जा रहा है जो फरवरी माह से भरमौर क्षेत्र मे है.

उन्होंने कहा कि चम्बा जिला से बाहर से यहां पहुंचने वाले उन सब लोगों को 14 दिनों तक घर में अलग थलग रहने की सलाह दी जा रही है जो स्क्रीनिंग में सामन्य भी पाए गए हैं.

खंड चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि गए फरवरी माह के बाद गांव या परिवार में अन्य राज्यों व विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी दें.ताकि उनमें कोरोना वायरस की जांच की जा सके.उन्होंने कहा कि इसमें घबराने व छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.क्योंकि आपके द्वारा जानकारी छुप ने के बनी वजूद कोरोना का संक्रमण कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगा और उस वक्त जानकारी छुपाने के अपराध में कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सब घरों तक ही सीमित रहें.

Exit mobile version