Site icon रोजाना 24

लॉकडाऊन : विद्युत परियोजनाओं में लेबर वर्क पर लगी रोक !

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में करीब दो दर्जन जल विद्युत परियोजनाएं स्वीकृत हैं.जिन में एक निर्माणाधीन कुठेड़ जलविद्युत परियोजना भी है.जिसका कार्य इस समय जोर शोर से चल रहा है.जेएसडब्लयू कम्पनी ने इस कार्य को दो अन्य कम्पनियों को सौंप रखा है जिनमें सैकड़ों कामगार कार्य कर रहे हैं.

देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत लोग कम्पनियों में कार्यरत देसी विदेशी कामगारों की उपस्थिति से भी डरे हुए हैं.कुठेड़ जल विद्युत परियोजना निर्माण मैं जुटी ‘अंजलिका’ नामक कम्पनी में आज दर्जनों कामगारों की भीड़ देख लोगों को कोरोना वायरस फैलने का डल सताने लगा.जिस पर पुलिस अधीक्षक चम्बा को इस बारे में सूचात किया गया.पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कम्पनी में धारा 144 व आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत कम्पनी कार्य स्थल से भीड़ हटा दी.

इस दौरान भरमौर प्रशासन ने इस संदर्भ में एक बैठक कर फैसला लिया कि यह कम्पनियां लॉकडाऊन अवधि में लेबर वर्क से जुड़े कार्य नहीं करेंगी क्योंकि ज्दाया भीड़ लेबर वर्क के दौरान ही रहती है.उप मंडलाधिकरी मनीष सोनी ने पुष्टि करते हुए कहा कि कम्पनी में कार्य कर रहे देसी विदेशी किंग हों व अधिकरियों की कोरोना जांच भी की जाएगी व उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी देखी जाएगी.

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि कल उनकी टीम विद्युत परियोजनाओं में तैनात कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करेंगे.

गौरतलब है कि क्षेत्र में लोग काफी समय से विद्युत कम्पनियों में प्रदेश से बाहर के लोगों के पहुंचने की शिकायत कर रहे हैं.

Exit mobile version