Site icon रोजाना 24

लॉकडाऊन में भी लोग निकले सड़कों पर,शायद कर्फ्यू से कम में नहीं मानना चाहते.

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार हर प्रकार की कोशिश कर रही है.कभी प्रधान मंत्री,कभी मुख्यमंत्री,WHO,केंद्र सरकार,राज्य सरकार,स्वास्थ्य विभाग,एडवायजरी,जनता कर्फ्यू,व लॉकडाऊन तक की कार्यवाही कर चुके हैं.लेकिन पब्लिक है जानती है पर मानती नहीं.

चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में आज बाजार बंद रहे लेकिन जनता कर्फ्यू के दौरान एक दिन घर में काटने के बाद लोग सड़कों पर निकल पड़े.बहुत से लोग बिना किसी ठोस कारण के घरों से बाहर निकले थे.कुछ महिलाएं तो अपन बच्चों के साथ खुले में घूमती दिखीं तो बहुत से बच्चे भाग दौड़ कर लोगों के बीच खेलते दिखे.कोरोना कितना खतरनाक है इससे भयभीत हुए बिना लापरवाही से लोग झुंड बनाकर चौरासी मंदिर व पुराना बस अड्डा भरमौर में कोरोना से बचाव की चर्चा करते दिखे.

इस दौरान समाज को वो वरिष्ठ वर्ग भी रोज की तरह घरों से बाहर निकल आया जिसे कोरोना वायरस का सबसे अधिक खतरा है.क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक अक्सर चौरासी परिसर स्थित शिव मंदिर के चबूतरे पर बैठकर हम उम्रों के साथ अपने विचार सांझा करते हैं.हालांकि वे भीड़ भाड़ से अलग बैठते हैं लेकिन इस स्थान तक पहुंचने व वापिस घर तक लौटने के दौरान उन्हें लोगों के बीच से होकर ही गुजरना पड़ता है.ऐसे में यह वरिष्ठ नागरिक भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकते हैं.

कुछ लोगों से लॉक डाउन में घर से बाहर निकलने की वजह पूछी तो कुछ दवाइयां,सब्जी व राशन लेने की बात करने लगे तो कुछ तो यह भी कह गए कि यहां और भी बहुत से लोग आए हैं मैं आ गया तो क्या हुआ ! ऐसे लापरवाही भरी बातों व आदतों से लगता है लोग कर्फ्यु से कम की रोकाबंदी से कम में मानना नहीं चाहते.

Exit mobile version