रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : कोरोना वायरस (कोविड 19) के संभावित संक्रमण की रोकथाम हेतु भरमौर प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाए हैं.जिनके तहत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर और पीपी सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लूणा में स्वास्थ्य चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग टीम सोमवार से कार्य आरंभ कर देगी जिसमें भरमौर उपमंडल की और प्रवेश करने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच होगी इस स्क्रीनिंग टीम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी भी 24×7 घंटे तैनात रहेंगे और जांच रिपोर्ट खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भरमौर प्रशासन को प्रतिदिन सूचित करेंगे इस टीम द्वारा लोगों की करोना वायरस से संबंधित जांच की जाएगी|
भरमौर मुख्यालय वन विश्राम गृह प्रंघाला में क्वारंटीन केंद्र स्थापित किया जा रहा है जिसमें संभावित कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करने की व्यवस्था भी रहेगी.
रैपिड रिस्पांस टीम भरमौर व होली में कार्यरत रहेंगे यह टीम संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर तुरंत कार्यवाही करेगी इस टीम में एंबुलेंस सहित मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, नायव तहसीलदार व महिला, पुरुष पुलिस कर्मी भी मौजूद रहेंगे| भरमौर उपमंडल में विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों के भी स्वास्थ्य की जांच करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं|
भरमौर उपमंडल के प्रत्येक कार्यालय में एहतियातन कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही एक कर्मचारी तैनात रहेगा जो की लोगों के कार्यों को डील करेगा ताकि कार्यालय में अनावश्यक भीड़ से बचा जाए| अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा की सभी कार्यालय सैनिटाइज रहेंगे और स्वास्थ्य स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए|
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने थाना प्रभारी भरमौर को आदेश देते हुए कहा कि होटलों व होमस्टे ठहरे सभी सैलानियों को तुरंत वापिस भेजने की व्यवस्था करें. इसके साथ उन्होंने धारा 144 की भी कड़ाई से अनुपालना करने के निर्देश जारी किए तथा अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए, प्रशासन द्वारा स्थानीय गद्दी बोली में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों पर भी सोशल मीडिया द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है| इस बैठक में एसडीएम भरमौर मनीष सोनी वह अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे |