Site icon रोजाना 24

चम्बा जिला में दाखिल होने से पूर्व सब यात्रियों की होगी 'कोरोना' स्क्रीनिंग !

रोजाना24,चम्बा : दुनिया भर दहशत फैला चुके कोरोना वायरस से अपने क्षेत्र में सुरक्षित करने के लिए चम्बा जिला प्रशासन ने कुछ प्रभावी निर्णय लिए हैं.उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग को चम्बा जिला की सीमा प्रवेश तुन्नुहट्टी व लाहड़ू में यात्री स्क्रीनिंग रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं.स्वास्थ्य विभाग को तुन्नुहट्टी व लाहड़ू सहित जिला की अन्य सीमाओं से चम्बा जिला में प्रवेश करने वाले स्थानों पर स्वास्थ्य जांच पोस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.इन चैक पोस्ट से चम्बा जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी छोटे यात्री वाहनों में सवार लोगों की कोरोना वायरस से सम्बंधित स्क्रीनिंग की जाएगी.जिसमें सामन्य रूट की बस के यात्रियों की आकस्मिक पड़ताल की जाएगी.इसमें बस स्टाफ को जांच करवाना आवश्यक बनाया गया है.स्वास्थ्य अधिकारी चम्बा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को अवगत करवाएगा.

उपायुक्त ने इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी डलहौजी,उपमंडलाधिकारी भटियात,मुख्या चिकित्सा अधिकारी चम्बा व जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं.जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के लिए यह जांच केंद्र तैयार करके देंगे.

जिला प्रशासन के इस कदम से लोगों में अन्य देशों,राज्यों व जिला से आने वाले लोगों के माध्यम से कोरोना वायरस चम्बा पहुंचने की सम्भावना पर रोक लगेगी.वहीं इससे चम्बा जिला के अन्य उपमंडलों में भी इस वायरस की पहुंच कमजोर हो जाएगी.

Exit mobile version