बीमार दुकानदार को ईलाज के लिए पचास हजार रुपये देगा भरमौर व्यापार मंडल

आज व्यापार मंडल भरमौर की आम बैठक बुलाई गई.बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल के महासचिव रंजीत शर्मा ने पांच सूत्रीय एजेंडा रखा जिस पर सभी व्यापारियों अपनी सहमति जताई. रंजीत शर्मा ने कहा कि हैलिपैड से ददवां व पट्टी तक के सड़क मार्ग पर रात को अंधेरा पलरा रहता है.जिस कारण अपराधिक गतिविधियां भी अक्सर होती रहती हैं.इन अपराधिक गतिविधिओं पर काबू पाने के लिए उक्त सड़क मार्गों पर सोलर लाईट व सीसीटीवी लगाए जाने की आवश्याकता है.उन्होंने कहा कि बाजार में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए व्यापार मंडल बाजार में डस्टबिन स्थापित करेगा.बाजार में स्कूली बच्चों,श्रद्धालुओं व लोगों के कारण अक्सर भीड़ रहती है जिस कारण सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पुराना बस अड्डा से चौरासी मंदिर मार्ग तक वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित की जाए.वीवीआईपी वाहनों को तभी अनुमति दी जाए जब वाहन में वीवीआईपी मौजूद हो.रोगी वाहन पर यह नियम लागू न हों.व्यापारियों ने मांग की कि पट्टी भरमाणी वाया मलकौता व भरमौर भरमाणी वाया ददवां सड़क मार्ग को मणिमहेश यात्रा से पूर्व पक्का किया जाए.वहीं भरमाणी माता के लिए स्विकृत रज्जु मार्ग का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाए.व्यापार मंडल ने एक महत्व पूर्ण व मानवता भरा कदम उठाते हुए गम्भीर बीमारी से जूझ रहे व्यापार मंडल के सदस्य अजय कुमार के ईलाज के लिए पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का फैसला लिया.बैठक मैं उक्त मुद्दों पर प्रस्ताव पारितसकर प्रशासन को कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गए.बैठक में मंडल के प्रधान विनोद शर्मा,सहित अन्य सदस्यों हरि शरण,देश राज,दौलत राम सोनू सहित दर्जनों व्यापारियों ने भाग लिया.