रोजाना24,चम्बा : शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों 17 फरवरी से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है.अध्यापकों ने भी स्कूलों ने कक्षाएं चलाना शुरू कर दिया है.लेकिन जेबीटी,टीजीटी व सी एंड वी अध्यापकों की हाजिरी नहीं लगाई जा रही.
यह कहना है शीतकालीन अवकाश वाले दो शिक्षा खंडों गरोला व भरमौर के अध्यापकों का.जेबीटी,टीजीटी व सी एंड वी अध्यापकों में अश्वनी,राकेश कुमार,नेक राज,हेम सिंह,तन्नवी शर्मा, अनीता देवी,अनिल कुमार ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 31 दिसम्बर को समाप्त होता है लेकिन इसमें जेबीटी,टीजीटी व सी एंड वी अध्यापकों व पीजीटी अध्यापकों के लिए अलग अलग मानक बनाए गए हैं जोकि तर्क संगत नहीं हैं.इन अध्यापकों ने कहा कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पीजीटी का शैक्षणिक सत्र 31 मार्च को समाप्त किया जा रहा है जबकि जेबीटी,टीजीटी व सी एंड वी अध्यापकों 31 दिसम्बर को जोकि भेदभाव पूर्ण है.उन्होंने कहा कि हम फरवरी माह से स्कूलों में कक्षाएं लगाने पहुंच रहे हैं लेकिन हाजिरी नहीं लगाई जा रही जिस कारण वे अपने भविष्य को असुरक्षित जानकर मानसिक दबाव महसूस कर रहे हैं.उन्होंने प्रदेश सरकार से उनका शैक्षणिक सत्र भी 31 मार्च तक करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष उनकी स्कूल उपस्थिति 17 फरवरी से दर्ज की जाए.
उधर इस बारे में खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी गरोला व भरमौर क्रमश: देशराज व भुवनेश ने कहा कि वे केवल जेबीटी अध्यापकों की स्थिति पर कह सकते हैं जिस बारे में निदेशालय से अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है.निदेशालय के आदेश प्राप्त होंगे वे उसी आधार पर निर्णय लेंगे.