Site icon रोजाना 24

कोरोना अलर्ट : हिमाचल में भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

रोजाना24,शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के उद्देश्य से प्रदेश के तमाम शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हालांकि प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रदेश में सार्वजिनिक समारोहों,खेल प्रतियोगिओं,मेलों,उत्सवों को स्थगित किए गए हैं.इस दौरान सभी सिनेमाघर भी बंद रहेंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग घबराएं न बल्कि जागरूकता के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करें.

इस दौरान स्कूलों में चल रही परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे के कम करने के लिए देश पंजाब,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,तमिलनाडू,कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश राज्यों में पहले से ही शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

Exit mobile version