52 युवाओं ने किया रैडक्रॉस के शिविर में रक्तदान.

रोजाना24,चम्बा (रवि) : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस  सोसायटी विवेक भाटिया ने किया।  शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले  रक्तदानियों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।  रेडक्रॉस सोसायटी समाज के  जरूरतमंदों की सेवा करने में हमेशा तत्पर रहती है। उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिले में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रमों में भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  

उन्होंने बताया कि गत वर्ष रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 379 गरीब जरूरतमंद रोगियों की वित्तीय मदद की। इसके अलावा 44 दिव्यांगों को व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई गई है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेडक्रॉस के 880 आजीवन सदस्य हैं। उन्होंने इस मौके पर लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि रेडक्रॉस के साथ अधिकाधिक लोग जुड़ें  ताकि रेडक्रॉस और बेहतर संसाधनों के साथ मानवता की सेवा और सहयोग कर सके।  

रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित इस वर्ष के पहले रक्तदान शिविर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू और राजकीय डिग्री कॉलेज चंबा के अलावा पुलिस और चंबा  के अन्य युवाओं सहित 52 रक्तदानियों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर के आयोजन में रक्तदान से जुड़ी सेवियर्स संस्था ने भी सहभागिता निभाई।

इस मौके पर रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ शिखा के अलावा सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक 

डॉ राजेश गुलेरी, नायब तहसीलदार संदीप कुमार,  रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव नीना सहगल,  मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी,  रेडक्रॉस सोसायटी  के नंदकिशोर वर्मा,  योगेश और देवेश शर्मा भी मौजूद रहे।