रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में शिव प्रतिमा को खंडित कर समाजिक सौहार्द को तनाव पूर्ण करने के आरोपित शख्स को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.
शांत व विवेक से जांच कर रही पुलिस ने ग्राम पंचायत खणी के खलैली गांव के केशव राम पुत्र धनिया राम को इस वारदात में संदिग्ध पाया.जिसपर आज उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने उगल दिया कि लाहल के प्रथम दर्शन मणिमहेश नामक स्थान पर स्थापित प्रतिमा उसी ने तोड़ी है.पुलिस को दिए ब्यान में केशव राम ने कहा कि उसने ईंट के साथ प्रतिमा को तोड़ कर नीचे फेंक दिया.उसने यह भी स्वीकार किया कि गत वर्ष अक्तूबर माह में भी उसी ने प्रतिमा को खंडित किया था.
पुलिस थाना प्रभारी नीति चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित की निशानदेही से खंडित प्रतिमा के शेष टुकड़े भी बरामद कर लिए गए हैं.उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही जारी है.
गौरतलब है कि गत 17 फरवरी को लाहल नामक स्थान पर शिव प्रतिमा टूटने की खबर के बाद पूरे चम्बा जिला के लोगों की धार्मिक आस्था पर चोट हुई थी.घटना के बाद कई गैर सरकारी संगठनों पुलिस व प्रशासन से मूर्ति तोड़ने वाले के विरुद्ध ज्ञापन सौंपकर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की गई थी.इस दौरान भरमौर क्षेत्र में प्रदेश के बाहर से कम्पनियों में काम करने वाले लोग भी संदेह के दायरे में आ गए थे.क्योंकि इससे पूर्व कभी यहां देव प्रतिमा को तोड़ने की घटना नहीं हुई थी.पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के बाद लोगों के बीच चल रहा तनाव भी कम हो गया है.प्रतिमा खंडित करने के आरोपित के पकड़े जाने की खबर के बा यहां निर्माणाधीन कम्पनियों में कार्यरत प्रदेश से बाहर के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.क्योंकि इस घटना के बाद उन्हें भी संदेह की नजरों से देखा जा रहा था.
स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अगर मामले को न सुलझा पाती तो यहां साम्प्रयिक तनाव बढ़ने की पृष्ठभूमि तैयार हो रही थी.
घटना में विशेष यह है कि जिस युवक ने प्रतिमा तोड़ने का जुर्म कबूला है वह मानसिक रोगी है.यह युवक अक्सर भरमौर क्षेत्र में देर रात तक घूमता देखा गया है.