Site icon रोजाना 24

अल्टीमेटम : 21 फरवरी तक मूर्ति तोड़ने वालों को ढूंढें वर्ना 22 फरवरी से शुरू होगा प्रदर्शन-शिवभूमि सेवादल.

रोजाना24,चम्बा : भगवान शिव की मूर्ति तोड़ने पर बिफरे लोगों ने सरकार व प्रशासन को तुरंत कार्यवाही का अल्टीमेटम दे दिया.

गत 17 फरवरी को लाहल नामक स्थन पर भगवान शिव की मूर्ति तोड़े जाने के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.पुलिस इसे मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का कृत्य मान कर आगे बढ़ रही है.जबकि क्षेत्र के लोग इसे बाहरी राज्यों के कामगारों में से किसी की कारगुजारी मान रहे हैं.घटना के दो दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग न मिलने पर लोगों में रोष बढ़ने लगा है.मूर्ति तोड़ने की घटना की जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय लोगों ने आज भरमौर प्रशासन के माध्यम मुख्यमंत्री हिप्र को भी ज्ञापन सौंपे.शिवभूमि सेवादल ने इस संदर्भ में चौरासी मंदिर परिसर में सामान्य लोगों के साथ बैठक कर इस मामले में सरकार से हस्ताक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है.सेवादल संगठन प्रधान संजीव कुमार,उप प्रधान बलिराम,सचिव बलिराम शर्मा,जयकरण,कार्यकारिणी सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने प्रस्ताव पारित कर अतिरिक्त जिलादंडाधिकरी भरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री हि प्र को प्रेषित किया.इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम भरमौर से जल्द कार्यवाही की मांग भी की.उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 21 फरवरी तक इस घटना के लिए जिम्मेदार अपराधी लोगों को पकड़ा गया तो सेवादल विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाएगा.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह घटना पर दुख जताते हुए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया.

इसके अलावा कांग्रेसभाजपा से सम्बंधित कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना के संदर्भ में प्रशासन को ज्ञापन सौंपे.जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भगवान शिव की प्रतिमा तोड़ने की घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष पढ़ रहा है.

Exit mobile version