रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में जीरो बजट प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि विभाग के अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करें ताकि भरमौर के किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके और लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके, यह वाक्य उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने महत्वाकांक्षी जिला योजना के तहत भरमौर उपमंडल के जनजातीय उपयोजना मे निर्धारित मापदंडों के अनुसार करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे | उन्होंने विकास कार्यों में तेज गति प्रदान करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल में जीरो बजट प्राकृतिक खेती के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित करें, कृषि विभाग द्वारा भरमौर के पालदा, थल्ला, जगत, चन्हौता व सुपा मे कृषि विभाग द्वारा जीरो बजट प्राकृतिक खेती के डेमोंसट्रेशन आधारित प्लॉट में मटर व गेहूं उत्पादन बारे जानकारी हासिल की|
उपमंडल अधिकारी नागरिक ने खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर से संस्थागत व गैर संस्थागत प्रसव के बारे में ब्योरा तलब करते हुए कहा कि सहारा व हिम केयर जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पंचायती राज संस्था से अलग से बैठक कर उन्हें इन योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएं|
कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मातृ शिशु बैठकों का तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजन करें | मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत जो 6 आंगनबाड़ी भवन बनाए जा रहे हैं भवनों के कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए| उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अन्य आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चयन जल्द किया जाए | उन्होंने कहा कि भरमौर उपमंडल के 472 मनरेगा कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा
इस बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा, खंड विकास अधिकारी मोहिंदर कुमार ठाकुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद्र कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी व शिक्षा विभाग के कार्यालय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे