रोजाना24,चम्बा : प्रदेश में आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजना जहां एक और लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, वहीं जनजातीय क्षेत्र भरमौर में टेलीमेडीसन जैसी आधुनिक तकनीक से चिकित्सीय जांच की सेवा उपलब्ध करवा कर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के नेटवर्क को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है.
टैली मेडिसिन योजना के बारे में हल्के के विधायक जिया लाल कपूर का कहना है, कि जनजातीय क्षेत्र के लोग भी स्वस्थ एवं दीर्घायु हों, लिहाजा संचार क्रांति का लाभ अब जनजातीय क्षेत्र के मरीजों को भी प्रदान किया जा रहा है जिस से लोगों का पैसा और समय दोनों बच रहा है.
भरमौर उपमंडल में लम्बे समय से बंद पड़ी टेलीमेडिसन सेवा को 21 अक्टूबर 2019 सिविल हॉस्पिटल भरमौर में पुन: शु़रू किया गया है.प्रदेश सरकार लोगों को घर द्वार पर ही बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है.
खंडचिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा का कहना है कि टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध होने के उपरांत सिविल हॉस्पिटल भरमौर में सुपर स्पेशिलिटी कंसल्टेशन के तहत, जनरल मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, , कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजिस्ट, स्किन, फिजिकल मेडिसिन रिहैबिलिटेशन से संबंधित आदि रोगों का परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिया जा रहा है.
टाईमिंग :
सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक हड्डी रोग विशेषज्ञ, मंगलवार को कार्डिक, रेस्पिरेट्री मेडिसिन, बुधवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ, वीरवार को स्किन से संबंधित विशेषज्ञ, शुक्रवार को गैस्ट्रो वह बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर तथा शनिवार को यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोगियों के इलाज वह परामर्श देते हैं.
टैली मेडिसन सेंटर में ईसीजी ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय गति जांच की व्यवस्था भी उपलब्ध है| इसके साथ साथ रोगियों के ए एस ओ, सीआरपी, आर ए फैक्टर, एच बी ए 1 सी, एचपी, आरबीएस, ऑटोस्कोप, यूरिन व प्रेगनेंसी के टेस्ट करवाने की भी सुविधा उपलब्ध है इन सुविधाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है| प्रातः 9:30 से शाम 5:00 बजे तक लोगों को टेलीमेडिसिन के तहत सेवाएं दी जा रही हैं.
क्या कहते हैं एडीएम भरमौर :
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर का कहना है कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्थापित टेलीमेडिसिन सेंटर में दो अलग-अलग डॉक्टरों के बीच संचार सेवा के जरिए होने वाले संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंस से स्थानीय डॉक्टर व प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा अपोलो सेंटर के चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल से अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देशानुसार रोगी स्वस्थ लाभ प्राप्त कर रहे हैं | अब तक टेलीमेडिसिन सर्विस इसके तहत भरमौर उपमंडल के 410 रोगियों को टेली मेडिसन सर्विस के द्वारा लाभान्वित किया गया है जिसमें 140 स्पेशलिटी व 270 जनरल मामलों के रोगियों का उपचार किया गया है| इसके अतिरिक्त सिविल हॉस्पिटल भरमौर में पीरामल स्वास्थ्य कंपनी सोलन वर्ष 2015 से होली तथा भरमौर में भी टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करवा रही है जिसमें टेली मेडिसन टेक्नोलॉजिस्ट कंसल्टेशन स्टाफ मेडिसन, गायनी वा बच्चों से संबंधित रोगों का इलाज जिला सोलन के दादा गुरु चेलाराम आश्रम के विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श से मेडिसिन उपलब्ध करवाई जा रही है| टेलीमेडिसिन सेंटर मे आपातकालीन स्थिति में मैं भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार तुरंत इलाज की भी सुविधा प्रदान की जाती है.