Site icon रोजाना 24

उपायुक्त ने किया टीबी रोग अस्पताल का औचक निरीक्षण .

रोजाना24,चम्बा :  उपायुक्त विवेक भाटिया ने आज जिला मुख्यालय स्थित टीबी रोग अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया। ये  निरीक्षण उन्होंने पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करने के बाद किया और मरीजों के विभिन्न वार्डों में भी गए।    उन्होंने मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ को वार्डों में विशेष तौर से नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण  के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन वार्ड की दीवार की मरम्मत का प्राक्कलन जल्द तैयार करे। उन्होंने कहा कि आवश्यक धनराशि जारी कर दी जाएगी।  अस्पताल परिसर में अनुपयोगी चीजों का ढेर पाए जाने पर उपायुक्त ने मौके पर मौजूद प्रभारी को इस सामग्री को कंडम करवाने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा ताकि अस्पताल का परिसर पूरी तरह से साफ -सुथरा रहे और अस्पताल में भर्ती रोगियों को भी बेहतरीन वातावरण आसपास देखने को मिले। 

उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजूद लॉन को पशुओं की आमद से दूर रखने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि लॉन में बैंच  स्थापित किए जाएंगे ताकि रोगियों और उनके तीमारदारों को बैठने के लिए आरामदायक स्थान हासिल हो सके। उपायुक्त ने वार्डों में चल रहे विभिन्न निर्माण और मरम्मत कार्यों का भी जायजा लिया।  उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह,  सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा,  सहायक वनपाल रजनीश कुमार के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। 

Exit mobile version