इको हट्स लगाएंगे पठानकोट टुरिज्म को पंख !

रोजाना24,पठानकोट,(समीर गुप्ता) : पंजाब सरकार और जिला प्रशासन पिछले कुछ समय से पठानकोट, शाहपुरकंडी और जुगियाल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़वा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं.इस योजना को लेकर आर एस डी परियोजना के अंतर्गत चमरोड गांव में ईको हट्स का निर्माण का कार्य वन विभाग ने विलेज फॉरेस्ट कमेटी को सौंपा था.

अब आपसी विचार-विमर्श के बाद ईको हट्स में सैलानियों के ठहरने की व्यवस्था पर आखिरकार मोहर राज्य सरकार की और से लगा दी गई है. सैलानी इन हट्स में ठहर सकते हैं.इसके लिए उन्हें एक दिन का 1800 रूपए किराया देना होगा.

हट्स में खान पान की व्यवस्था भी की गई है.राज्य सरकार आर एस डी क्षेत्र के आसपास टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु वचनबद्ध है.ईको हट्स का निर्माण इसी दिशा में एक कदम है.पहले इस इलाके में ठहरने की व्यवस्था इस स्तर की नहीं थी,जिससे सैलानियों को खासी परेशानी होती थी और इसका असर व्यापार पर भी प्रतिकूस असर हो रहा था.

हल्के के लोगों का मानना है कि इस व्यवस्था से अधिक सैलानी आएगें जिससे  क्षेत्र का विकास होगा और साथ ही व्यापार बढे़गा.लोगों ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया है.