Site icon रोजाना 24

बर्फ की परत पिघली तो सड़क पर बह निकली सीवरेज की गंदगी.

रोजाना24,चम्बा : बर्फ पिघलते ही दिखने लगी सीवरेज की बदहाली.जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय में बनी सीवरेज व्यवस्था पिछले दो माह से सड़कों,रास्तों व घरों में गंदगी फैला रही है.जिस कारण क्षेत्र के लोग बहुत परेशान हैं.भरमौर मुख्यालय के बाजार के बीचों बीच निकली सीवरेज लाईन का रिसाव लोगों के घरों में होने की शिकायतें विभाग के पास पहुंची हैं.जबकि ग्राम पंचायत सचूईं के पर्वतारोहण संस्थान के पास भरमौर गरीमा सड़क मार्ग पर सीवर लाईन टूटने के कारण गंदगी सड़क पर बह रही है.रास्तों व सड़क पर सीवर की गंदगी बहने से राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि दिसम्बर माह में हुए हिमपात के कारण सब सड़कें व रास्ते बर्फ की मोटी परत की नीचे दब गए थे.जिस कारण सीवरेज की गंदगी बर्फ की नीचे से बहती रही चूंकि अब रास्तों की बर्फ पिघल चुकी है लिहाजा लोगों को फूटी सीवरेज लाईन से रिसती गंदगी का सामना करना पड़ रहा है.बाजार में स्थित एक घर में सीवर का पानी किसने की शिकायत सिंचाई एवं दन स्वास्थ्य विभाग में करवाते हुए अनु शर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है.जिसके लिए विभागीय कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

इस बारे में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि सीवर की समस्या को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.सर्दियों में ठंड के कारण टूटी पानी व सीवरेज लाइनों को ठीक करवाने का कार्य करवाया जा रहा है.जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा.उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रास्तों व सड़कों पर टूटी लाइनों को प्राथमिकता के साथ ठीक किया जाएगा

Exit mobile version