रोजाना24,चम्बा : विद्युत परियोजना निर्माण कार्य से प्रभावित परिवारों को उनके हक दिलाने के लिए कम्पनी पर दबाव बनाने निकले शिवभूमि सेवा ने आज चन्हौता में बैठक की.
बैठक का उद्देश्य निर्माणाधीन 240 मेवॉ क्षमता की कुठेड़ जल विद्युत परियोजना में स्थानीय लोगों को कम्पनी के माध्यम से रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य व सड़कों की व्यवस्था करवाना था.गत दिवस इस मुद्दे पर ग्राम पंचायत गरोला के लोगों के साथ बैठक की गई जबकि आज ग्राम पंचायत चन्हौता के लोगों को उनके हक गिलवाने के लिए शिव भूमि सेवा दल के प्रतिनिधि मंडल ने एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया.गांव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित किए गए इस संवाद कार्यक्रम में सेवादल ने कहा कि परियोजना निर्माण से पंचायत के प्राकृतिक जल स्रोत सूखने वाले हैं.हरे भरे पेड़ कटने व टूटने वाले हैं पर्यवारण दूषित होगा,लोगों के पास कृषि के लिए जमीनें कम होंगी.कम्पनी की भारी मशीनों व निर्माण सामग्री ढुलाई के कारण लोगों को यातायात अवरोध का सामना करना पड़ेगा.परियोजना निर्माण से स्थानीय लोगों को क्या लाभ मिलेगा यह न तो सरकार,न प्रशासन व यह कम्पनी बता रही हैं.शिव भूमि सेवादल प्रतिनिधियों ने कहा कि संगठन पूरे क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा के लिए आगे आया है.उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग मुरम्मत न किए जाने के कारण ग्राम पंचायत चन्हौता बस अड्डा पर पिछले 18 माह से बस नहीं पहुंची है.जिसका कार्य कम्पनी से करवाया जाएगा,कुठेड़ से सुक्राह सड़क मार्ग निर्माण कार्य भी कम्पनी से करवाया जाएगा.पंचायत अतिनिर्धन परिवार,एकल महिला,दिव्यांग, विधवा को कम्पनी के माध्यम से पेंशन दिलवाने,मोबाइल युनिट वैन चालू करने व बेरोजगारों को स्थाई रोजगार दिलवाने की मांग कम्पनी के समक्ष रखी जाएगी.
बैठक सेवादल उप प्रधान योगराज की अध्यक्षता में हुई जबकि सेवादल अन्य प्रतिनिधि अनिल शर्मा,बलिराम शर्मा सहित भजन सिंह,जौंडा राम शास्त्री,सुरजीत ठाकुर,नंदलाल,सुनील कुमार,दुनीचंद,जगदीश,पवन,सुरिंदर,संजीव कुमार सहित दर्जनों लोग इस बैठक में पहुंचे.
शिवभूमि सेवादल कुठेड़ जलविद्युत परियोजना का निर्माण करवा रही जेएसडब्लयू एनर्जी कम्पनी को हर स्तर पर घेरकर उससे स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने व परियोजना प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने का दावा कर रहा है.अब देखना यह है कि यह संगठन अपने दावे पर कितना सफल होता व खरा उतरता है.