सरकार के निर्णयों से क्षुब्ध एवीबीपी ने राजधानी में किया धरना प्रदर्शन !

रोजाना24,शिमला (जितेंद्र) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.UG पुर्नमूल्यांकन के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने और ICDEOL में भारी फीस वृद्धि को वापिस लेने की उठायी मांग.

परिषद अध्यक्ष विशाल वर्मा व सचिव मनीष वर्मा ने इससे पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें पूर्व में हुए कार्यक्रम व गतिविधियां की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.एबीवीपी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हिमाचल विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणामों को तुरंत घोषित किया जाए। छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और इक्डोल में की गई फ़ीस वृद्धि वापस ली जाए। विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग पर भर्ती बंद की जाए।प्रध्यापकों के रिक्त पदों को जल्दी से जल्दी भरेअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  ने सरकार को चेतावनी दी है कि उक्त मांगों को लेकर परिषद प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करेगी।यदि विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्दी से पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार है.