पठानकोट के उदासीन आश्रम में होगा निशुल्क चिकित्सीय जांच शिविर-रा.कल्याणकारी परिषद.

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट जिला की राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद पठानकोट द्वारा 16 फरवरी को 2020 उदासीन आश्रम , सैली रोड नजदीक कमल स्वीट्स,पठानकोट में दिन रविवार सुबह  10 बजे से दोपहर  2 बजे तक लगाया जा रहा है । शिविर में डाक्टर अनिल  गर्ग, डॉक्टर गणेश कुमार, डॉक्टर सुमित सिंह, डॉक्टर रमेश डोगरा, डाक्टर राकेश भंडारी और डॉक्टर आंचल शर्मा मरीजों की स्वास्थ्य जांच करेंग और मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी दी जाएगी । शिविर में शुगर के टैस्ट निशुल्क रहेंग  जबकि बाकी टैस्ट 50% छूट दी जाएगी ।

शिविर की व्यवस्थाओं को अन्तरिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद् के प्रधान राकेश शर्मा अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ उदासीन आश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शरनानंद से मिले ।

महामंडलेश्वर ने लोगों से अपील की कि वह इस कैंप का पूरा लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि कैम्प में लंगर की व्यवस्था भी की गई है ।

इस कैंप में विधायक पठानकोट अमित विज व पंजाब बीजेपी प्रधान अश्वनी शर्मा  मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. हंसनी एनजीओ पठानकोट अध्यक्ष कुसुम खजूरिया,वाईस प्रिन्सिपल केवी स्कूल हरमन, एडवोकेट युक्ति अग्रवाल ,ईटीओ मधुसूदन विशेष आमंत्रित के रूप मे उपस्थित रहेंगे।