शाबाश चम्बा पुलिस : ऑनलाईन ठगी करने का आरोपी बिहार से किया गिरफ्तार .

रोजाना24,चम्बा(रवि) : जिला चम्बा पुलिस को ऑनलाइन फ्रॉड में बिहार के नवादा शहर से एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

दिनांक  09-01-20 को एक शिकायतकर्ता ने किहार थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08-01-20  को उसके फ़ोन पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि स्नैप डील से 12 लाख 80 हजार की लॉटरी लगी है. जिस पर उसके दस्तावेज बनाने के लिये कॉलर द्वारा कुछ राशि उसके  खाते में डालने के लिए कहा।  शिकायतकर्ता ने  80 हजार रुपये कॉलर के द्वारा बतलाये गए खातों में डलवा दिये। जिसके बाद शिकायतकर्ता को आभास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है ।

पुलिस थाना किहार में मुकदमा नम्बर 17/20 दर्ज किया गया व पुलिस अधीक्षक चम्बा ने एक टीम का गठन किया जिसमें मुख्य आरक्षी विनय कुमार ,आरक्षी मेहर दत, आरक्षी उपेंद्र चोणा व आरक्षी विक्रम कुमार ( साइबर सेल) को बिहार को भेजा गया।

अन्वेषण के दौरान बिहार के अलग अलग जगहों पर दबिश दी गयी। जिस पर बिहार के नवादा जिला के वर्सिलीगंज  के रहने वाले सनी कुमार पुत्र जतन राउत (बिहार) उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया. आरोपित को पुलिस द्वारा चम्बा लाया जा रहा है।

उपरोक्त युवक से 5 ATM , 4 मोबाइल फ़ोन व 72 हजार नकद व कुछ इंटरनेट बैंकिंग के यूजर नाम व पासवर्ड भी बरामद किये गये।

पिछले कुछ माह से हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ऑनलाईन ठगों व नशीले पदार्थ सप्लायरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के कार्य को बखूबी अंजाम दिया है .जिससे आम लोगों में पुलिस की छवि एक रक्षक के रूप में बन रही है.

पुलिस अधीक्षक चम्बा ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि यदि भविष्य में कभी भी आपके फ़ोन पर ऐसा कोई मैसेज, ओ०टी०पी० शेयर या किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन व लाटरी के लालच में  न आये। ताकि आप होने वाले नुकसान से बच सकें।