Site icon रोजाना 24

बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यावेक्षक संघ भरमौर ने पुरुष बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्ताओं की पदोन्नति के निर्णय पर जताया आभार

भरमौर -:बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यावेक्षक संघ भरमौर ने पुरुष बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्ताओं की पदोन्नति के लिए बैचवाईज प्रशिक्षण शुरू करने के निर्णय पर सरकार का जताया आभार.
संघ की भरमौर इकाई अध्यक्ष चैन सिंह,महासचिव राजेंद्र शर्मा,वरि.उपाध्यक्ष उत्तम चंद पखरेटिया,उपाध्यक्ष ललिता देवी व सह सचिव चंचला देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बहूद्देशीय कर्मचारियों के हित में जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं वे काफी सराहनीय कदम हैं.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुरुष बहूद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पदोन्नति के लिए नौ अप्रैल से हमीरपुर में बैचवाईज प्रशिक्षण शिविर शुरू कर रही है.इसके लिए कार्यकर्ता कई वर्षों से सरकार से आस लगाए बैठे थे.वहीं कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता,बारह प्रतिशत अंतरिम राहत,महिला कर्मियों के लिए प्रसूति अवकाश 135 से 180 दिन का करना सरकार सराहनीय फैसले हैं.सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलों के लिए बहूद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ भरमौर मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर,स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार,मुख्य सचिव विनीत चौधरी,प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना,स्वास्थ्य निदेशक बलदेव ठाकुर का धन्यवाद करता है.

Exit mobile version