पठानकोट : रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर सोने वालों को रैन बसेरों तक पहुंचाए विभाग -रा.कल्याणकारी परिषद.

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : पठानकोट में बेघर लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने में प्रशासन विफल हो रहा है.लाखों रुपये खर्च करने के बाद तैयार हुए नगर निगम के रैन बसेरों तक बेेेघर लोग में पहुंच ही नहीं पा रहे.जिला के गैर सरकारी संगठन राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोने वाले लोगों को रैनबसेेेेरों में पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.परिषद की टीम ने इस संदर्भ में पठानकोट रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट चन्द्र मोहन से मुलाकात की और उन्हे मांग पत्र सौंपा.जिसमें लिखा गया कि जो बेघर लोग खुले में स्टेशन परिसर मेें सोते है उन्हें रैन बसेरे के बारे मे जानकारी दी जाए और उन लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाया भी जाए ।

राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद प्रधान राकेश शर्मा,महासचिव पंजाब रंजीत रायजादा, वरिष्ठ सचिव महेन्द्र राय सैनी और बलविंदर पीआरओ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन पर रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया कि वह इस बारे में आवश्यक कारवाही करेंगे ।

इस मौके पर राकेश कुमारी सब इंस्पेक्टर आर पी एफ, सेवा सिंह एएसआई जीआरपी रेल प्रशासन की तरफ से मौजूद रहे ।