रोजाना24,पठानकोट : पठानकोट में केंद्रीय सरकार के वार्षिक बजट 2020 को जन हितैषी बताते हुए एडवोकेट श्रीमती नीरज महाजन ने बताया की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जो बजट पेश किया है वह काफी संतुलित है उन्होंने बताया कि सरकार ने इन्कम टैक्स एक्ट को खत्म कर डायरेक्टर टैक्स कोड की ओर पहला कदम उठाया है.
इसके अन्तर्गत टैक्स स्लैब खत्म होगें और आय के हिसाब से टैक्स लगेगा इससे उम्मीद है कि मध्यम वर्ग को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं के लिए केंद्रीय स्तर पर नौकरी के लिए नोडल एजेंसी स्थापित करने सम्बन्धी प्रस्ताव है। यह एजेंसी युवाओं की नौकरी में सहायक बनेगी.यह बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर,रोजगार और अर्थ व्यवस्था को मजबूती देगा।इस मौके पर समीर गुप्ता(टैक्स के जानकार),पूर्व बैंक मैनेजर ने बताया कि इस बजट में स्वच्छ भारत अभियान के लिए 1206 करोड़ रुपए का फंड रखा है। इससे पूर्व बजट में इतना अधिक योगदान देखने में नहीं आया है।
इसके इलावा इस बजट में पी पी पी मॉडल पर जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज अटैच करने की घोषणा की है.इससे सेहत सेवाएं ओर अच्छी होंगी। उन्होंने आगे बताया कि टैक्स दरें घटने से पर्सनल टैक्स में फायदा होगा ।
टैक्स के नए स्लैब इस तरह हैं :
● 2.5 लाख तक:शून्य
●2.5- 5.0 लाख : 5%
●5.0 – 7.5 लाख:10%
●7.5 -10 लाख:15%
●10-12.5 लाख 20%
●12.5-15 लाख 25%
●15 से ऊपर 30%
नए विकल्प में 7 स्लैब हैं ।
उन्होंने इस बजट को संतुलित बताया।