Site icon रोजाना 24

शहर की सफाई व पेयजल व्यवस्था को लेकर पार्षद ने बुलाई बैठक..

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : आज पठानकोट के वार्ड नंबर 38 के पार्षद राजकुमार महाजन ने अपने वार्ड  के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.मीटिंग के दौरान वार्ड में किए गए विकास कार्यो की चर्चा की गई.जो कार्य अभी पूरे नहीं किए गए उन पर भी विस्तार से चर्चा की गई.वार्ड में सफाई व्यवस्था को सुधारने को लेकर भी चर्चा की गई ।

राजकुमार महाजन ने बताया कि गलियों व नालियों की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए वह लगातार पठानकोट नगर निगम के सम्पर्क में हैं, लेकिन जैसी सफाई व्यवस्था वार्ड में होनी चाहिए वैसी स्थिति अभी नहीं है.नगर निगम को अपने प्रयास और बेहतर करने होंगे.

सफाई के अलावा पेयजल की सप्लाई को भी बेहतर करना होगा.लोगों स्वच्छ पेय दल मुहैया करवाना हमारा ही दायित्व है इसलिए इस पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा. इस बैठक में उनके साथ सुभाष महाजन, बीटू महाजन, विजय कुमार, संजीव महाजन, सनी आदि मौजूद रहे.

Exit mobile version