Site icon रोजाना 24

पदमश्री अवार्ड के लिए चयनित प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्रा और कंगना रणौत को मुख्यमंत्री ने दी बधाई.

रोजाना24,शिमला : 71वें गणतन्त्र दिवस के फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने ग्रुप कैप्टन गौरव को बधाई दी.मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विख्यात लेखक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्रा और बालीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री कंगना रणौत को पदमश्री अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी है। प्रो. अभिराज और कंगना रणौत हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं।

मुख्यमंत्री ने आज नई दिल्ली में गणतन्त्र दिवस परेड के फ्लाई पास्ट समारोह में हिस्सा लेने के लिए ग्रुप कैप्टन गौरव चौहान को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह गौरव और सम्मान का विषय है कि ग्रुप कैप्टन गौरव चौहान हिमाचल के जिला शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के निवासी हैं।

ग्रुप कैप्टन गौरव चौहान ने सुखोई एमकेआई-30 लड़ाकू विमान से फ्लाई पास्ट किया। 450 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से उड़ान भरने में सक्षम यह विमान हवाई निगरानी व चेतावनी के लिए अत्याधुनिक ‘नेत्रा’ प्रणाली से सुसज्जित है।

Exit mobile version