Site icon रोजाना 24

लोकतंत्र को और मजबूत बनाने का ‘औजार’ है यह कार्ड – बालकृष्ण.

रोजाना24,चम्बा :  जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस उपमंडलीय  निर्वाचन कार्यालय भरमौर के सौजन्य से आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार भरमौर श्री बालकृष्ण ने की. इस कार्यक्रम उपमंडल के साथ लगते  5 मतदान केंद्रों को समाहित किया गयाा. इन मतदान केंद्रों में नए पंजीकृत किए हुए मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गयी.उन्हें नायब तहसीलदार भरमौर ने सम्मानित भी किया.उन्होंने कहा कि भरमौर उपमंडल के तमाम मतदान केंद्रों में नव मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.नायब तहसीलदार भरमौर ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है, उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी 1950 को, हर वर्ष सन 2011 से लगातार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है

उन्होंने नवयुवक मतदाताओं से आहवान किया कि भारतीय लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखें, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखें तथा निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग,  जाति, समुदाय,  भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग करें.

इस अवसर पर मौजूद लोगों का अभिनंदन करने के उपरांत आईटीआई भरमौर के छात्र एवं छात्राओं द्वारा समूह गान, एकल गान, कविता व भाषण प्रतियोगिता द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया, इन सभी प्रतिभागियों को नायब  तहसीलदार भरमौर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर आमंत्रित विशेष अतिथि रेंज ऑफिसर सुरेश शर्मा द्वारा प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर 1100 धन राशि बतौर इनाम के रूप में प्रदान की.कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन कानूनगो भरमौर द्वारा किया गया, इस अवसर पर गणमान्य लोगों  सहित आईटीआई भरमौर के अनुदेशक,संगम, संजीव कुमार,श्वेता, रवि शर्मा व ब्लॉक लेवल अधिकारी भी मौजूद रहे.

Exit mobile version