Site icon रोजाना 24

पीएसी बैठक : लक्ष्य से पीछे चल रहा जनजातीय क्षेत्र भरमौर का विकास !

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में परियोजना सलाहकार समिति की तृतीय तिमाही की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| इसकी अध्यक्षता भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर द्वारा की गई|

बैठक में विभिन्न विभागों के साथ विकास कार्यों की विभाग बार समीक्षा की गई इस दौरान उन्होंने बताया कि  जनजातीय उपयोजना के तहत भरमौर उपमंडल में विभिन्न विकास कार्यों पर 54 करोड़ 28 लाख रुपए की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्य पर व्यय की जा रही है.जिसमें 31 दिसंबर तक की तृतीय तिमाही में 29 करोड़ 41 लाख रुपए की धनराशि अब तक जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों के अनुरूप तक व्यय की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत लगभग 51 लाख की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटित की गई है.विधायक कपूर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष आवंटित धनराशि का चतुर्थ तिमाही तक व्यय करना सुनिश्चित बनाएं.

आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए जनजातीय उपयोजना के तहत निर्धारित 54.28 करोड़ राशि में से नौ माह में मात्र 29.41 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च हो पाए हैं जबकि शेष 24.87 करोड़ की राशी अब मात्र तीन माह में खर्च करनी होगी.

बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं  व नीतियों का तथा विशेष केंद्रीय सहायता योजना का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से धरातल पर किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए ताकि लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके| उन्होंने कहा कि परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में जो भी निर्णय लिए जाते हैं उन्हें धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाए|

भरमौर के चोली क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. बैठक में विधायक  कपूर ने कहा कि भरमौर उपमंडल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र को भी पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं |चोली में वन विभाग द्वारा ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने हेतु 2 करोड रुपए की धनराशि का जनजातीय उपयोजना के तहत प्रावधान किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र नैसर्गिक सौंदर्य का सही तरीके से दोहन किया जा सके इसके लिए वन विभाग को बैठक में एक कार्य योजना बनाने के भी निर्देश जारी किए गए|

कृषि व उद्यान विकास तथा लोगों की आर्थिक स्थिति को  मजबूत करने के लिए पर  बल देते हुए हैं विधायक कपूर ने कहा कि अधिकारी हर एक पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित करें और किसानों व बागवानों को नवीनतम तकनीक,  कृषि विविधता कार्यक्रम से अवगत करवाएं तथा उन्नत किस्म के बीज व सेब, खुमानी, कीवी, अनार आदि के पौधे भी उपलब्ध करवाएं|

भरमौर उपमंडल के हरित आवरण को  बढ़ाने के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष  भरमौर के भरमौर, सवाई व त्रेहटा वन परिक्षेत्र  में लगभग 45 लाख रुपए व्यय  कर 94 हेक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रजातियों के 372516 पौधे रोपित किए गए हैं| तथा नर्सरीयों  में नई पौध तैयार करने के लिए 10 लाख  रुपए की  धनराशि का भी प्रावधान किया गया है|

पंचायत स्तर पर करवाए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.विधायक कपूर ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भरमौर की ग्राम पंचायतों में करवाए जा रहे हैं विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और लंबित पड़े कार्यों को भी जल्द पूर्ण करवाया जाए |

लोक निर्माण विभाग व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने मद  बार ब्यौरा तलब किया   इस दौरान विधायक कपूर ने कहा कि भरमौर उपमंडल के लगभग 50 से अधिक विभिन्न कार्यों को तेज गति प्रदान की गई है, होली में आईपीएच विभाग के सबडिवीजन  भवन के लिए 2 बीघा भूमि चयनित करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी को तथा हड़सर सीवरेज के कार्य को शीघ्र आरंभ करने के अधिशासी अभियंता आईपी एच को निर्देश जारी किए| उन्होंने टैली मेडिसन सुविधा का भी खंड चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की, बीएमओ भरमौर डॉक्टर अंकित ने बताया कि लोगों को स्किन, ऑर्थो व कार्डियो रोगियों को उपचार के लिए लाभान्वित किया जा रहा है|

बैठक में विधायक में तमाम अधिकारियों को भरमौर क्षेत्र में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सड़क शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी विधायक प्राथमिकता में शुमार हैं जिसके लिए विभागीय अधिकारियों का भी सहयोग अपेक्षित रहेगा |

बैठक में परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य, अनूप कुमार, अनिल, कहान सिंह, अशोक संख्यान व खंड विकास अधिकारी महिंद्र राज ठाकुर, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग, डॉ सतीश कपूर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्र सिंह उत्तम, अधिशासी अभियंता आईपीएच दिनेश कपूर, विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि व उद्यान रामचंद, डॉ एसएस चंदेल, तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

Exit mobile version