Site icon रोजाना 24

लोहड़ी पर्व पर वृद्धाश्रम के बजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर गयी 'हंसिनी' !

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) :- मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है.विशेषकर उम्र के आखिरी पड़ाव में शारीरिक क्षमता क्षीण होने के कारण इनसान पूरी तरह परिवार पर आश्रित हो जाता है.ऐसी अवस्था में हजारों लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें परिवार का सहारा नहीं मिल पाता.ऐसे बुजुर्गों को किसी सहारे की आवश्यकता रहती है.

लोहड़ी का पर्व था पंजाब के गुरदासपुर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के मन में रह रह कर अतीत की वो यादें किसी सिनेमा की तरह चल रही थीं.जिसे वे एक दूसरे से सांझा कर बता रहे थे कि लोहड़ी मांगने,पतंग उड़ाने,पूरे परिवार के साथ लोहड़ी पूजन करने पर वे कितने खुश हुआ करते थे.लेकिन आज इस त्योहार पर वे स्वंय को अकेला महसूस कर रहे थे.

आश्रम में बैठ यह बुजुर्ग अभी पुरानी यादों की चर्चा कर ही रहे थे कि उसी वक्त कुछ लोग वहां रेवड़ी,तिलभुग्गा,अलसी लड्डू सहित लोहड़ी पूजन की समस्त सामग्री लेकर पहुंचे.और वहां मौजूद बुजुर्गों के साथ लोहड़ी मनाने लगे.लोहड़ी पर ऐसी खुशी पाकर आश्रम में रहने वालों के चेहरे चमक उठे.

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले यह लोग जिला के गैर सरकारी संगठन ‘हंसिनी’ के सदस्य थे.जोकि समाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियां चलाता है.

गत दिवस समाज सेविका के नाम से जाने वाली संस्था ‘हंसिनी’ की ओर से गुरदासपुर में चल रहे वृद्ध आश्रम में लोहड़ी पर्व मनाया गया संस्था अध्यक्ष कुसुम खजूरिया व महासचिव प्रीति अरोड़ा ने बताया कि ‘हंसिनी’ एनजीओ की समस्त सदस्यों द्वारा बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि इस बार लोहड़ी पर्व गुरदासपुर में स्थित वृद्धाश्रम में मनाई जाए.

संस्था की महासचिव प्रीति अरोड़ा ने बताया कि आज हमने लोहड़ी का त्यौहार माता-पिता के साथ मनाया, जो अभी अवांछित हैं और वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं. हमने उन्हें भावनात्मक समर्थन देने की कोशिश की और उन्हें तिलभूगा, अलसी के लड्डू, दूध की पेटी, खजूर के पेक्ट,नमकीन, मूंगफली, रेवड़ी फल, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री भी भेंट की.इस मौके पर अध्यक्ष कुसुम खजुरिया ने  कहा कि दयालुता के इस कार्य के लिए मैं अपनी हंसिनी एनजीओ के समस्त सदस्य व सभी महिलाओं का तह-ए-दिल से धन्यवाद करती हूं व समाज के दयालु लोगों से अपील करती हूं कि जैसे हम अपने घर में सभी त्यौहार मनाते हैं वैसे ही हम ऐसे वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ त्यौहार मनाए अपनी खुशियों के साथ उनके साथ खुशियां बांटे।

इस मौके पर पुष्पा शर्मा,अनु अरोड़ा हरप्रीत कौर राधा शर्मा अरुण लता पुष्पा ठाकुर व सुषमा ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे.

Exit mobile version