रोजाना,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बीती रात से बिजली गुल है.जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्राप्त जानकारी अनुसार खड़ामुख नामक स्थान के पास कुठेड़ जलविद्युत परियोजना निर्माण कार्य में जे एस डब्ल्यू कम्पनी सड़क निर्माण करवा रही है.बीती रात निर्माण कार्य के दौरान गिराई गई चट्टानों की चपेट राख गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के खम्भे भी आ गए.जिस कारण समूचे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है.
उधर इस बारे में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि कम्पनी की लापरवाही से यह समस्या आई है.विभाग ने कम्पनी को पूर्व नोटिस जारी कर विद्युत लाइनों को नुक्सान न पहुंचाने के लिए देता दिया था.यहां तक कि विभाग ने इस बारे में कम्पनी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा रखी है.उन्होंने कहा कि बिजली बहाल करने के लिए विभागीय टीम मौके पर जुट गई हैं.
उधर इस बारे में कुठेड़ जलविद्युत परियोजना प्रबंधक संजीव महाजन ने कहा कि खड़ामुख होली सड़क मार्ग ऊपरी हिस्से में बनाई जा रही सड़क मार्ग के निर्माण के दौरान कुछ चट्टाने गिरने से बिजली के खम्भों को कुछ क्षति पहुंची है.जिसे ठीक करवाने में कम्पनी विद्युत विभाग की सहायता कर रही है.उन्होंने कहा कि कम्पनी काम में हर तरह से ऐहतियात बरत रही है लेकिन दुर्घटनावश ऐसी समस्या उत्पन हुई है.
क्षेत्र में बिजली बहाल करने के लिए 33 केवी लाईन के खम्भों को अब अन्य सुरक्षित स्थान पर लगाया जा रहा है.विद्युत विभाग के अनुसार आज ही बिजली बहाल कर दी जाएगी.