बजट 2020-21 के लिए सुझाव भेजकर पाएं मुख्यमंत्री से मुलाकात का मौका !

रोजाना24, शिमला: हिमाचल सरकार ने बजट 2020-21 के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

  • मुख्य मंत्री कार्यालय के अनुसार बजट 2020-21 के लिए जो बेहतरीन सुझाव भेजेगा उसे प्रदेश के मुख्य मंत्री से मुलाकात का मौका दिया जाएगा. यह सुझाव सरकार के ‘माईगव’ पोर्टल में संबंधित पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर मांगे गए हैं.
  • सुझाव देने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • आप किसी भी विषय पर सुझाव दे सकतें हैं
  • आप सुझाव हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओँ पर दे सकते हैं
  • सुझाव के लिए चार विषय के चुनाव में से एक का चुनाव करें :- राजस्व उत्पति, व्यय सुधार, शाशन में सुधार व अन्य विषय

अब आम जनमानस को तय करना है कि वे अगले वित वर्ष में प्रदेश के विकास में किन कार्यों को प्राथमिकता की श्रेणी में रखते हैं.

One thought on “बजट 2020-21 के लिए सुझाव भेजकर पाएं मुख्यमंत्री से मुलाकात का मौका !

  1. Patwari helper ki monthly salary 8500 rupees Kar di jaye. Qki Patwari helper pura din bhar Tehsil aur Patwari K pass kaam karte hein.

Comments are closed.