Site icon रोजाना 24

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के लिए शुरू हुई तैयारियां.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से आयोजित करने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, उन्होंने बैठक में कहा कि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर  के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा.गणतंत्र  दिवस समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगेे. 26 जनवरी को 11:00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और पुलिस टुकड़ी के जवान सलामी देंगे.उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी विभागीय अधिकारी  व कर्मचारी भी कार्यक्रम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस मर्तबा आई टी आई  के छात्र एवं छात्राओं द्वारा तथा महिला मंडल व युवक मंडल द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा| तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद  गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे.सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी तहसीलदार भरमौर के कार्यालय में 20 जनवरी तक सूची उपलब्ध कराएंगे. बैठक में तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद,  सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ सतीश कपूर, थाना प्रभारी नितिन चौहान सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Exit mobile version