Site icon रोजाना 24

देश में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में लगी डीएसए मशीन – डॉ जनक राज.

रोजाना24,शिमला : आज हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में डिजिटल सब्स्ट्रेक्शन एंजियोग्राफी मशीन स्थापित की गई.किसी सरकारी अस्पताल में उन्नत तकनीक की महंगी मशीन देश में पहली बार स्थापित की गई है.मुख्या मंत्री जयराम ठाकुर ने आज यह मशीन लोगों की सेवा में समर्पित कर दी.संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि प्रदेश की इस सरकार ने सत्ता में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बहुत बड़ी सुविधाएं दी हैं.हिमकेयर कार्ड,रोबोटिक ऑपरेशन मशीन के बाद करीब दस करोड़ रुपये के मूल्य की यह डीएसए मशीन प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तरी भारत के लोगों के लिए यह मशीन वरदान बनेगी.इस मशीन से रक्त वहिकाओं का सटीक चित्रण किया जाता है.जिससे ट्यूमर,धमनियों व शिराओं में जमे खून के थक्कों व अन्य रुकावट का पता लगाने में सहायता मिलती है.इसका उपयोग दिमाग,धमनी,हृदय,कैंसर,सहित कई अन्य बीमारियों की जांच हेतु किया जाएगा.डॉ जनक राज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आईजीएमसी शिमला में विश्व स्तरीय स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं.जिस कारण पिछले दो वर्षों में संस्थान में दैनिक ओपीडी करीब दोगुनी हो गई है.उपचार के लिए हिमाचल से बाहर जाने के लिए जाने वाले मरीजों को भी अब आईजीएमसी शिमला लाया जा रहा है.बेहतर सुविधाएं होने के कारण अब संस्थान में प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.

Exit mobile version