Site icon रोजाना 24

नहीं बदलेगा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का स्थान – जियालाल कपूर

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खणी नामक स्थान के लिए स्वीकृत हुए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के स्थानांतरण के मुद्दे पर आज क्षेत्र के विधायक जियालाल खणी के लोगों से मिलने खणी पहुंचे.जहां मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्कूल को खणी से कहीं नहीं बदला जाएगा.विधायक ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि सी पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों ने खणी के इस स्कूल निर्माण में कुछ आपत्तियां जताई हैं तो उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया.उन्होंने कहा कि इस स्कूल को यहीं निर्मित किया जाएगा जिसके लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी.जियालाल कपूर ने कहा कि लोगों को इस संदर्भ लोगों को ज्यादा प्रतिक्रिया दिखाने की आवश्यकता नहीं थी.उन्होंने कहा कि पिछले डेढ दशक से इस स्थान पर स्कूल खोलने के प्रयास चल रहे हैं.उन्होंने सीपीडब्लयूडी के इंजीनियरों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूमि चयन के लिए सरकार के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा सहित कई इंजीनियर इस स्थान को देख चुके हैं.इस भूमि पर पेड़ काटने व लाखों रुपये खर्च करने के बाद इजिनीयरों को भूमि में खराबी कैसे दिख गई.

विधायक के आश्वासन के बाद ग्राम पंचायत खणी के लोगों ने राहत की सांस ली.

Exit mobile version