रोजाना24 : एकलव्य विद्यालय निर्माण में हर सहयोग देंगे ग्राम पंचायत खणी के लोग.
भरमौर उपंंडल की ग्राम पंचायत खणी में चल रहे रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को स्थानांतरित करने का मामला जबसे चल रहा है तब से इस पंचायत के लोग तनाव में हैं.लोग स्कूल को यहां से किसी भी हालत में स्थानांतरित नहीं होने देना चाहते.
इस संदर्भ में आज ग्राम पंचायत खणी ने विशेष ग्रामसभा का आयोजन भी किया.ग्राम सभा की सामान्य बैठकों से दूर रहने वाले लोग भी आज इस बैठक में भाग लेने के लिए बर्फ भरे मार्ग की समस्या के बावजूद पहुंच गए.बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान अंजू देवी ने की.इस दौरान पंचायत के उप प्रधान रिंकेश ठाकुर ने कहा कि लोगों ने प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया है कि एकलव्य आदर्श विद्यालय के लिए सड़क निर्माण के लिए प्रयुक्त होने वाली भूमि के लिए कोई अड़चन ही नहीं है.उन्होनें कहा कि बस अड्डा खणी से स्कूल निर्माण स्थल तक के लिए सोलह फुट ये अधिक चौड़ा मार्ग सरकारी दस्तावेजों में मौजूद है.विभाग चाहे तो एक दिन में निर्माण स्थल तक मशीन से सड़क तैयार कर सकता है.इसके बावजूद अगर कोई समस्या पेश आती है तो भी ग्रामीण हर प्रकार की सहायता के लिए तैयार हैं.उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री,सांसद व केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्रालय को भी सूचित किया जा रहा है.
पंचायत क्षेत्र से स्कूल स्थानांतरित होने की सूचना लोगों को मीडिया के माध्यम से मिली थी वहीं सूचना भी तथ्यों पर आधारित थी लेकिन लोगों ने बैठक में इस महत्वपूर्ण जानकारी को मीडिया द्वारा भ्रांति फैलाना बताया गया.
बैठक में पंचायत समिति सदस्या सरला देवी, पूर्व प्रधान श्याम ठाकुर,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भी भाग लिया.