रोजाना24,शिमला : नववर्ष को यादगार बनाने के लिए देश भर से हर वर्ष हजारों सैलानी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचते हैं.हजारों सैलानियों के एक साथ राजधानी में पहुंचने के कारण ट्रैफिक,होटल में जगह न मिलने, पार्किंग आदि की समस्या का सामना करना पड़ता है.सैलानियों को इन दिक्कतों से दूर रखने के मकसद से एक एडवायज़री जारी की है.
1. अगर हो सके तो होटल / सराय की एडवांस बुकिंग करवा लें तथा उनसे नजदीकी पार्किंग स्थल का पहले ही पता कर लें।
2. पुलिस हेलपडेस्क शोघी से ही होटल जाने का सही रास्ता पता कर लें।
3. अगर आपकी बुकिंग कुफरी, मशोबरा, नालदेरा या ढली की तरफ है तो वहां पहुंचने के लिए टूटिकडी बयफर्केशन से आईएसबीटी होकर बाईपास से निकल जाएं। उसके लिए शहर से होकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
4. गाड़ी अधिकृत पार्किंग में पार्क करें। शहर में पार्किंग की स्थिति बारे पुलिस हेलपड़ेस्क टूटिकडी बयफर्केशन से पता कर लें।
5. पब्लिक स्थलों पर शराब व सिगरेट पीना कानूनी जुर्म है । रिज व माल का खुला क्षेत्र इसी श्रेणी में आता है। सारे रिज व माल पर सीसीटीवी कैमरा लगे हैं।
6. माल पर पुलिस कंट्रोल रूम है कोई भी शिकायत वहां दर्ज हो सकती है या अन्य सहायता भी ली जा सकती है।
7. अपने मोबाइल व पर्स को संभाल कर रखें । पिछले वर्ष मोबाइल या पर्स गुम होने की काफी शिकायतें मिली थी।
8. नववर्ष का जश्न मनाएं पर हुड़दंग नहीं। हुडदंगियों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी।