रोजाना24,चम्बा : आज 29 नवंबर 2019 को एसएफआई इकाई भरमौर ने फीस वृद्धि के विरोध में हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष व उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा.राजकीय महाविद्यालय भरमौर प्रधानाचार्य के माध्यम से भेजे इस ज्ञापन के माध्यम से एसएफआई इकाई भरमौर के इकाई सचिव बबलू ने बताया की अगर सरकार इसी तरह फीसों में भारी वृद्धि करेगी तो एक गरीब छात्र नहीं पढ़ पाएगा उन्होंने बताया कि इससे गरीब वर्ग का छात्र शिक्षा से वंचित रह जाएगा.उन्होंने बताया कि कंपार्टमेंट फीस जोकि 450 से 2450 तक बढ़ाई गई है बिलकुल तर्कहीन है.यह फीस केवल 450 रुपये तक ही होनी चाहिए.इकाई उपाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि इसका सीधा प्रभाव गरीब अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा जोकि धन के अभाव में बच्चों को सरकारी कॉलेजों में शिक्षा दिलवा रहे हैं.अगर यह फीस वृद्धि वापिस न ली गई तो गरीब अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना बंद कर देंगे और बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएंगे.