रोजाना24,चम्बा : भरमौर मुख्यालय में आज किसान कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में पंचायत स्तर पर किसान कांग्रेस की समितियां गठन के लिए योजना तैयार करना था.
इस आशय की प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से किसान कांग्रेस समन्वयक सुरेश कुमार ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले व प्रदेश अध्यक्ष विकास चमियाल ने हर पंचायत में 50 सदस्यीय किसान कांग्रेस संगठन तैयार करने के निर्देश दिए हैं.जिसके लिए पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से भी हरी झंडी मिल गई है.
इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि क्षेत्र में तमाम विकस कार्य पूर्व सरकार द्वारा शुरू किए गए थे.जिनकी शिलान्यास पट्टिका को तोड़ कर अपनी नाम पट्टिका चिपकाई जा रही है.आरटीआई के तहत किए गए आवेदनों का जबाव तीन माह बाद भी नहीं दिया जा रहा.जबकि कांग्रेसी विचारधारा वाले ठेकेदारों के साथ हो रहे भेदभाव किया जा रहा है.सुरेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा वाले ठेकेदारों के पूरे हो चुके कार्यों का भुगतान दो वर्ष बाद भी नहीं हो रहा है.प्रशासन,लो नि वि,सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग व वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब विधायक के ईशारों पर कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सम्बंधित ठेकेदारों के भुगतान नहीं किए तो कार्यकर्ता उन अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन भी करेंगे.
बैठक में निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर,कांग्रेस के अन्य पूर्व पदाधिकारी कमलेश ठाकुर,संजय कुमार,किशोरी लाल,मेहर चंद,महिंन्द्र शर्मा,विजय कुमार,बलवीर उर्फ शशि कुमार,पवन,जीपी व दीनानाथ आदि भी मौजूद रहे.