रोजाना24,चम्बा : शिव भूमि सेवा दल खड़ामुख की सामान्य बैठक का आयोजन आज वन्य प्राणी चेतना भवन लाहल में किया गया.बैठक की अध्यक्षता सेवा दल अध्यक्ष संजीव कुमार ने की.बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बे सहारा पशुओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भरमौर क्षेत्र में दर्जनों बे सहारा पशु घूम रहे हैं जबकि प्रशासन द्वारा संचालित गौ सदन उन्हें आश्रय नहीं दे रहा.जिस कारण यह गौ वंश ठंड से ठिटुर भी रहा है किसानों बागवानों को भी नुक्सान पहुंचा रहा है.सेवा दल ने कहा कि उनका संगठन इस गौ सदन के संचालन का कार्य स्वयं सम्भालेगा.गौ सदन का संचालन वह कैसे प्राप्त करेगा इस बारे में स्थिति साफ नहीं हुई है.
इस दौरान सेवा दल ने कुठेड़ जलविद्युत परियोजना निर्माण कार्य से प्रभावित गांवों के हितों की रक्षा के लिए कमेटी गठित कर रणनीति तैयार करने का फैसला किया.वहीं सेवा दल ने गांव गांव जाकर लोगों को उनके मौलिक अधिकारों से अवगत करवाने का भी निर्णय लिया.
संजीव कुमार ने कहा कि डिबकेश्वर महादेव में आयोजित किए जाने वाले वार्षिक नुआले के लिए कमेटी तैयारी कर रही है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा दल के लिए कार्यालय निर्माण के लिए भूमि मिल गई है स्थानीय निवासी राजकुमार ने शिव भूमि सेवा दल के कार्यालय के लिए भूमि दान की है जिसके लिए सब सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया.