'हिमाचली श्री' से नवाजे गए चम्बा के रवि भारद्वाज.

रोजाना24,चम्बा : हिमोत्कर्ष सहित्य,संस्कृति व जन कल्याण परिषद चम्बा ने वर्ष  2019 के उत्कृष्ट युवा खिलाड़ी वर्ग में हिमाचली श्री सम्मान के लिए चम्बा जिला के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक रवि भारद्वाज को चुना है.चम्बा मुख्यालय में हिमोत्कर्ष सहित्य,संस्कृति व जन कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में चम्बा जिला मुख्यालय के पास के गलू गांव के रवि भारद्वाज पुत्र चैन लाल व शीला देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

रवि भारद्वाज को यह सम्मान प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर मैडल जीतने, युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने,नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के लिए प्रदान किया गया है.

गरीब परिवार से सम्बंध रखने वाले रवि भारद्वाज कराटे व ताईक्वोंदो में ब्लैक बेल्ट हैं.वर्ष 2015 में उन्होंने चम्बा जिला कि लिए कराटे प्रतियोगिता का पहला गोल्ड मैडल जीता था.वर्ष 2016 से 2018 तक वे किक बक्सिंग प्रतियोगिता में लगातार तीन बार गोल्ड मैडल जीत चुके हैं.रवि भारद्वाज खेलों के प्रति इस कदर समर्पित हैं कि वे जिला के प्राथमिक से महाविद्यालय तक के छात्र छात्राओं को मार्शल आर्ट कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं.रवि भारद्वाज का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति खेलों में निरन्तर भाग लेता है तो वह नशे से दूर रहेगा क्योंकि नशा शरीर को खोखला कर देता है जिससे व्यक्ति खेलों में भाग लेने योग्य नहीं रहता.इसलिए खेलें नशे से दूर रहने का बेहतरीन साधन हैं.उन्होंने कहा कि खेलों से इन्सान स्वस्थ रहता है व स्वस्थ व्यक्ति का मनोबल हमेशा ऊंचा रहता है.

उन्होेंने ‘हिमाचली श्री’ का गौरव प्रदान करने के लिए हिमोत्कर्ष सहित्य,संस्कृति व जन कल्याण परिषद चम्बा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि परिषद ने उसे इस सम्मान के योग्य समझा.