रोजाना24,चम्बा : आज दोपहर बाद करीब तीन बजे चम्बा भरमौर सड़क मार्ग में सिंधुआ पुल के छोर पर पहाड़ी से भारी पत्थर गिरे.जिसकी चपेट में आने से भरमौर के गरीमा गांव का युवक घायल हो गया.जिसकी उपचार नागरिक अस्पताल भरमौर में चल रहा है.
घटना के दौरान राकेश व भवन नामक युवक भरमौर की ओर जा रहे थे.सिंधुआ पुल के पास यह लोग गाड़ी से उतर कर वहां किसी परिचित से बातचीत कर रहे थे कि अचानक सड़क के ऊपरी भाग के पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर गिरने लगे जिससे बचने के लिए वहां मौजूद तीन से चार लोग इधर उधर भागे लेकिन राकेश कुमार पत्थर की चपेट में आ गया.दुर्घटना में राकेश की टांग बुरी तरह कट गई.
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर पत्थर गिरे उसके ठीक ऊपर पियुहरा नामक गांव के लिए सड़क जाती है.वहां से यह पत्थर किसी ने नीचे गिराए थे.दुर्घटना के दौरान वहां गुजरता भरमौर क्षेत्र का एक अन्य पिकअप वाहन पत्थरों की चपेट में आ गया था.लेकिन सौभाग्य से वाहन से छोटे पत्थर टकराए.
गौरतलब है कि चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए के ऊपरी हिस्से में बहुत सी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है.जहां से कई बार पत्थर मुख्य सड़क मार्ग पर आकर गिरते हैं.जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं तो कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.जबकि ऐसे मामलों को प्राकृतिक घटना मानकर कोई पुलिस कार्यवाही भी नहीं की जाती.जबकि कई बार यह मानवीय लापरवही के कारण होती हैं.लोग प्रशासन से इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही की उम्मीद करते हैं.