Site icon रोजाना 24

गौ सदन लाहल का संचालन अब गौ सेवा समिति भरमौर के हाथें में.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में भरमौर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम ठाकुर ने बताया कि राज्य वित्त आयोग के तहत भरमौर उपमंडल मे  राज्य वित्त आयोग के  अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों को 16 लाख 47 हजार की धनराशि राज्य वित्त आयोग की गाइडलाइन के अनुसार भरमौर उपमंडल के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 90 प्रतिशत जनसंख्या के आधार पर तथा 10 प्रतिशत धनराशि पंचायत समिति के क्षेत्रफल के आधार पर आवंटित की गई है

 पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम ठाकुर ने बताया कि पंचायत समिति की 2 करोड 72 लाख 69 हजार345 रुपए की आय में से 59 लाख 51 हजार 983 रुपए की धनराशि विभिन्न कार्यों पर खर्च की गई है| पंचायत समिति के अध्यक्ष ने बताया कि किया जाएगा| बैठक में  नदारद रहने वाले अधिकारियों का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को सूचित करने का भी निर्णय लिया गया

 खंड विकास अधिकारी. भरमौर महिंद्र ठाकुर ने पंचायत समिति सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा   की  भरमौर के विभिन्न विकासात्मक    निर्माण कार्यों व मरम्मत कार्यों का आकलन के अनुसार ही कार्य करवाना सुनिश्चित बनाया जा|

 खंड विकास अधिकारी भरमौर ने बताया कि राज्य वित्त आयोग  ग्रान्ट  के तहत 15 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में मिली है तथा द्वितीय  16 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है जो कि विभिन्न विकास का कार्य में खर्च की जा रही है उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे  ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में विकासात्मक कार्यों से संबंधित शेल्फ  पारित करवाएं ताकि पंचायतों का अधिक से अधिक विकास सुनिश्चित बनाया जा सके पंचायत समिति की बैठक में है पंचायत समिति सदस्य डुमणु  सत्या देवी प्रवीणा देवी शीला देवी आरती देवी तृप्ता देवी रोहित कुमार कुंजलाल नरेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे

Exit mobile version