रोजाना24,चम्बा : आज एसएफआई भरमौर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था और उसमें भरमौर कॉलेज में आ रही छात्रों को आ रही समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा की गई.
एसएफआई भरमौर के सचिव बबलू ने बताया की भरमौर महाविद्यालय में चम्बा जिला के विभिन्न भागों से सैकड़ों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.दूर दराज से इस महाविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए छात्र छात्राओं को निजि भवनों में किराये के कमरों में रहना पड़ रहा है.जहां पढ़ाई को लेकर कई प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.सरकार अगर महाविद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था करती है तो महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिल जाएगा जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. उन्होंने बताया की एसएफआई भरमौर इसके लिए बहुत जल्द कुछ कार्ययोजना तैयार करेगी.
इकाई के उपाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया की पिछले कुछ समय से भरमौर कॉलेज में गंदगी का आलम है.भरमौर कॉलेज में कई दिनों से सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो इसके लिए भी एसएफआई बहुत जल्द कदम उठाएगी.बैठक में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया.