रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के सिविल हॉस्पिटल में क्षय रोग के रोगियों की पहचान करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने की ।बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि भरमौर उपमंडल में क्षय रोग के उन्मूलन के लिए दृढ़ता से स्वास्थ्य कर्मी प्रयासरत हैं उन्होंने कहा घर घर जाकर संभावित क्षय रोग से पीड़ित रोगियों की पहचान की जाएगी और उनका उपचार सुनिश्चित बनाया जाएगा इस कार्य को अंजाम देने के लिए सिविल हॉस्पिटल भरमौर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में डॉक्टर अनिल व वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक किशन चंद् तथा वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉक्टर अंकित ने कहा कि भरमौर में टीवी मुक्ति के आयोजन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है जोकि घर घर जाकर संभावित क्षय रोगियों के बलगम की जांच करेंगे और उनके उपचार को भी सुनिश्चित बनाएंगे उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में टीवी मुक्त पखवाड़ा 16 नवंबर से 30 नवंबर तक मनाया जा रहा है जिसके लिए भरमौर उपमंडल मे टीवी मुक्त अभियान को प्रभावशाली तरीके से सुनिश्चित बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है इस प्रशिक्षण शिविर में क्षय रोग विभाग के तमाम स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।