मुख्यमंत्री को फील गुड करवाने के लिए एनएच प्रबंधन ने भी खच्चर मार्ग की तरह बन चुके भरमौर से खड़ामुख तक के सड़क मार्ग को मिट्टी पत्थरों से छुपाने का कार्य पूरा कर लिया है.सड़क किनारे जल निकासी नालियां भले न बनी हों लेकिन ध्यान हटाने के लिए सड़क के नारे चट्टानों पर सफेदी को अच्छी तरह लगाया जा रहा है.
वहीं भाजपा ने भी क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बरकरार जताने के लिए संगठनों को मैदान में उतार रखा है.भाजयुमो भरमौर ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरे बाजार को भाजपा ध्वजों से पाट दिया है.कार्यकर्ता कहीं से भी पार्टी को कमजोर पड़ता नहीं दिखने चाहते इसलिए जन सभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है.
मुख्यमंत्री क्या घोषणाएं करेंगे इस बात में लोगों की दिलचस्पी कम है जबकि स्थानीय विधायक व पार्टी के मंडल नेता किस स्तर की मांगों पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त करवाते हैं इस पर ज्यादा उत्सुकता है.
दोपहर बाद चार बजे मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से शिमला लौट जाएंगे.