Site icon रोजाना 24

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर फिर शुरू हुई तैयारियां.प्रशासन ने बुलायी बैठक.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री महोदय भरमौर उपमंडल के होली क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्वारसी में निजी लघु विद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे और खड़ामुख से नयाग्राम 39 किलोमीटर सड़क मार्ग के उन्नयन की भी आधारशिला रखेंगे.30 अक्टूबर को चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे इस कार्यक्रम के दौरान  विभिन्न विभागों द्वारा  विकासात्मक कार्यों से संबंधित  प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस दौरान वे भरमौर से भरमाणी माता रज्जू मार्ग केे लिए भूमि पूजन करेंगे और शॉपिंग कंपलेक्स भरमौर का भी उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भरमौर से हड़सर तक के सड़क के सुधारी करण तथा ददवां चलेड़ सड़क के कार्य का भी भूमि पूजन करेंगे इसके अतिरिक्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर के भवन का भी शिलान्यास करेंगे । बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने सभी अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए इस बैठक में एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, बीएमओ डॉक्टर अंकित शर्मा,विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद,विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान एसएस चंदेल, तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version