Site icon रोजाना 24

पद जलरक्षक का, काम फिटर का, मानदेय 1700 रु वो भी कभी कभी !

रोजाना24,चम्बा : सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग भरमौर के जल भंडारों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी जल रक्षकों के हवाले है.इन जल रक्षकों को पंचायत के माध्यम से मानदेय दिया जाता है.लेकिन अप्रैल 2019 से इन जलरक्षकों मानदेय के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.

जल रक्षक संघ भरमौर के प्रधान विवेक ठाकुर,उप प्रधान सुरेश कुमार,सचिव जोगिन्दर सिंह,सुधीर कुमार,अनिल शर्मा,प्रेम कुमार,राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें अप्रैल माह से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.उन्होंने बताया कि उनसे फिटर लाईनमैन से लेकर पाईपें ढोने तक का काम लिया जा रहा है जबकि मानदेय मात्र एक हजार सात सौ रुपये है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक फिटर से लेकर पंचायत प्रतिनिधि,पंचायत सचिव,व सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता तक काम के लिए आदेश देते हैं.उन्होंने कहा कि सरकार ने चालू वित वर्ष में जल रक्षकों के लिए तीन हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की थी लेकिन विभाग ने आज तक उन्हें यह मान नहीं दिया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा घोषित नया मानदेय लम्बित भुगतान सहित जल्द दिया जाए.

Exit mobile version