डीसी ने किया एकलव्य विद्यालय भवन का निरीक्षण.

रोजाना24,चम्बा : उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने आज आदर्श आवासीय स्कूल भरमौर मेें पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने रावमापा खणी व नये नवेले एकलव्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुुुए कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चोंं की पढ़़ाई की गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान दें.उन्होंनें कहा कि सारा साल पढ़ाने के वावजूद बच्चे पास मार्क यानी तैतीस प्रतिशत अंक भी नहीीं ले पाते तो इसका जिम्मेदारी भी लेनी होगी.स्कूलों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार   अनुशासन पैदा करना अध्यापकों का कर्तव्य है।

इस दौरान उन्होंने स्कूल के समीप बनी दुकानों के मालिकों को कूड़ा दान रखने को कहा ताकि बच्चे प्लास्टिक रैपर यहां वहां न फैंके। उन्होंने  लोगों को कहा कि खणी को सुंदर बनाने के लिए  इसे कूड़ा कचरा मुक्त बनायें। उन्होंने  स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि एकलव्य स्कूल में इसी माह से कक्षाएं शुरू की जा रही है इसलिए वहां के लिये सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि स्वेच्छा से दें ताकि शीघ्र सड़क बनाई जा सके। सड़क बनने से जो सेब अभी खच्चरों पर ढोया जा रहा है उसे गाड़ियों में सुरक्षित ढोया जा सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने एकलव्य स्कूल के लिये तैयार किये जा रहे भवन को अतिशीघ्र तैयार करने के लोनिवि को आदेश दिए। इस अवसर पर रावमापा के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर ने कहा कि उनके स्कूल के अधिकांश अध्यापकों की मणिमहेश यात्रा व अन्य कार्यक्रमों में ड्यूटी लगाई जाती है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

उन्होंने मांग की कि स्कूल के खाली पदों को शीघ्र हरा जाए.