मुख्य मंत्री के स्वागत के लिए भाजयुमो ने बनाई कार्ययोजना.

रोजाना24,चम्बा :  26 – 27 सितम्बर को होने वाले मुख्य मंत्री के भरमौर दौरे को लेकर भरमौर मुख्यलय में सरकारी,गैर सरकारी विभागों के अलावा राजनीतिक दल भी सक्रिय हो चुके हैं.मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लाऊड स्पीकर के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने में जुटे हैं.लोगों को पंडाल तक पहुंचाने व व्यवस्था देखने के लिए भाजयुमो भरमौर ने जिम्मेदारी सम्भाली  है.भाजयुमो ने मुख्यमंत्री कै दौरे के दौरान व्यवस्थाओं की कार्ययोजना के लिए एक बैठक का आयोजन किया.बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र बंटी ने की.उन्होंने कहा कि मुख्यालय में मुख्यमंत्री कै स्वागत से लेकर लोगों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भरमौर विस क्षेत्र के कई सौगातें ला रहे हैं.वहीं मोर्चा भी उनसे क्षेत्र के विकास से जुड़ी कुछ और मांगें भी रखेगा.